:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महत्वाकांक्षी योजना पीएम सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना का असर अब भानुप्रतापपुर में दिखने लगा है। हितग्राही पवन शांडिल्य ने योजना का लाभ लिया और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गए.

हितग्राही पवन शांडिल्य ने बताया कि उन्होंने इसके लिए भानुप्रतापपुर क्षेत्र के लोकल सीएसईबी रजिस्टर्ड वेंडर पृथ्वी इको सॉल्यूशन (सौरभ नशीने) से संपर्क किया तथा वहा से फाइनेंस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने घर में 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम अपने घर में लगाया है उन्होंने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि आज से मैं भी ऊर्जा के आत्मनिर्भर बन गया हूं यह बचत और पर्यावरण दोनों के लिए बहुत ही अच्छा है.