भ्रष्टाचार की पड़ताल करने गए पत्रकार पर हमला, मोबाइल छीनकर वीडियो किया डिलीट

मिली जानकारी के अनुसार, यूनाइटेड न्यूज ऑफ एशिया कोरिया जिला संवाददाता प्रदीप कुमार ग्रामीणों के आग्रह पर पंचायत में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमितताओं की पड़ताल और खबर के कवरेज हेतु मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान, ग्राम पंचायत सरपंच पुष्पा सिंह के पति रामकुमार सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा पत्रकार को बीच चौक पर रोककर न केवल हाथापाई की गई, बल्कि साथ मौजूद कैमरामैन का मोबाइल फोन छीनकर उसमें मौजूद सबूत के तौर पर बनाए गए वीडियो भी डिलीट कर दिए गए।

पत्रकार प्रदीप कुमार ने बताया कि संबंधित व्यक्तियों द्वारा साफ तौर पर धमकी दी गई कि यदि समाचार प्रकाशित किया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ग्रामीणों द्वारा पंचायत में कथित फर्जी बिल निकालने और कार्यों में भारी गड़बड़ी की शिकायत की जा रही थी, जिसके सत्यापन हेतु पत्रकार मौके पर पहुंचे थे। आरोप है कि सरपंच पति रामकुमार सिंह का वर्षों से पंचायत में गहरा प्रभाव बना हुआ है, जिससे सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ आम ग्रामीणों तक पूर्ण रूप से नहीं पहुंच पा रहा है।

इस घटना की छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के सरगुजा संभाग अध्यक्ष ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हो रहे ऐसे हमलों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की आवश्यकता जताई है। मामले को लेकर पत्रकार समुदाय में भी गहरा आक्रोश व्याप्त है।

घटना के संदर्भ में, पत्रकार प्रदीप कुमार ने जिला दंडाधिकारी, कोरिया को एक ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021 से 2025 तक पंचायत में कराए गए सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन कर भ्रष्टाचार की गहन जांच और अनियमित पाए गए फंड की रिकवरी की मांग भी की है। प्रशासन से यह अपेक्षा की जा रही है कि वह इस गंभीर मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *