गुजरात के वलसाड जिले के नानापोंढा इलाके में इंसानियत और जीवदया की मिसाल पेश करने वाली घटना सामने आई है। बिजली के करंट से बेहोश होकर गिर पड़े एक धामण सांप को वाइल्ड रेस्क्यू ट्रस्ट के सदस्य ने CPR देकर नई जिंदगी दे दी।
यह घटना नानापोंढा के आमधा गांव की है। यहां एक धामण (गैर-ज़हरीला सांप) गलती से खुले बिजली के तार के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगते ही सांप करीब 15 फीट नीचे जमीन पर गिर पड़ा और उसकी सांसें लगभग थम गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही वाइल्ड रेस्क्यू ट्रस्ट के अनुभवी रेस्क्यूअर मुकेश वायड मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि सांप की स्थिति गंभीर है और वह सांस नहीं ले पा रहा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुकेश वायड ने तुरंत CPR देने का फैसला किया। इंसानों की तरह ही उन्होंने सांप को माउथ-टू-माउथ रेस्पिरेशन देकर ऑक्सीजन पहुंचानी शुरू की। करीब 25 मिनट तक लगातार प्रयास करने के बाद सांप के शरीर में हलचल शुरू हुई और उसकी सांसें वापस लौट आईं।
ठीक होने के बाद जंगल में छोड़ा गया सांप
रेस्क्यू के बाद जब धामण सांप पूरी तरह स्वस्थ हो गया, तो उसे नजदीकी जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।
मुकेश वायड की बहादुरी और जीवों के प्रति करुणा की इस घटना की पूरे इलाके में सराहना हो रही है।