नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को बुधवार को बम से उड़ाने की ईमेल धमकी मिली। सूचना मिलते ही दोनों कॉलेजों में हड़कंप मच गया और कैंपस को तुरंत खाली करा लिया गया।
कॉलेज प्रशासन ने तत्काल दिल्ली पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने दोनों परिसरों में व्यापक तलाशी ली। दिल्ली पुलिस के अनुसार अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है और जांच जारी है। धमकी भेजने वाले की पहचान करने के लिए साइबर सेल भी सक्रिय हो गया है।
पिछले महीने चाणक्यपुरी स्थित एक निजी स्कूल को भी इसी तरह की झूठी बम धमकी मिली थी, जिसमें तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला था।