रायपुर। नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। मैच रात 11 बजे तक चलेगा, जिसके चलते दर्शकों को करीब 10 घंटे स्टेडियम में रहना होगा। इस दौरान बर्गर, बिरयानी सहित अन्य खाद्य पदार्थों पर सामान्य से अधिक खर्च करना पड़ेगा। एक समोसे की कीमत 30 रुपये तय की गई है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने खाद्य सामग्री की दरें 17 नवंबर को ही निर्धारित कर दी थीं। संघ के अनुसार स्टेडियम में बिक्री करने वाले सभी वेंडर्स को रेट लिस्ट प्रदर्शित रखना अनिवार्य होगा, ताकि दर्शकों को भुगतान में किसी तरह की दिक्कत न हो।
पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर संघ ने बताया कि सभी स्टैंड में आरओ युक्त वाटर कूलर लगाए गए हैं। सुरक्षा कारणों से पानी की बोतल स्टेडियम के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। दर्शकों के लिए निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी, क्योंकि बिक्री सूची में पानी की बोतल शामिल नहीं है। वहीं, स्टेडियम में बाहर से किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री लाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।