:रमेश गुप्ता:
दुर्ग: मंगलवार को बिना पूर्व अनुमति किए गए प्रदर्शन ने अचानक तनाव का रूप ले लिया। जानकारी के मुताबिक, पटेल चौक स्थित BSNL ऑफिस के सामने प्रदर्शनकारियों ने अचानक सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। उस समय दुर्ग कोतवाली समेत अन्य थानों से पहुंचे पुलिसकर्मी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थे।
पुलिस स्टाफ ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर व्यवस्था बहाल करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अपने साथियों के साथ उग्र रूप धारण कर लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसबल से झूमाझटकी करने लगे। इस दौरान सरकारी कामकाज में बाधा पहुँचाते हुए उन्होंने सड़क जाम कर दिया, जिससे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चोटें आईं।

मामला दर्ज, कई धाराएँ जोड़ी गईं
घटना के बाद सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 609/2025 धारा 221, 126(2), 191(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान प्रकरण में आगे धारा 121(1), 132, 61(2), 125(क) भी जोड़ी गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और पाँच आरोपियों अनिल वासनिक, 43 वर्ष, निवासी अंबेडकर नगर, दुर्ग, विक्की चंद्राकर, 32 वर्ष, निवासी शीतला नगर, दुर्ग, दिनेश पाण्डेय, 35 वर्ष, निवासी गयानगर, दुर्ग, राकेश यादव, 38 वर्ष, निवासी गयानगर, दुर्ग, जितेन्द्र बत्रा, 41 वर्ष, निवासी सिंधी कॉलोनी, स्टेशन रोड, दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।