:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- गायत्री परिवार ट्रस्ट गायत्री शक्तिपीठ के पास नई मंडी के सामने विधायक चातुरी नंद द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ ही मोंगरा किशन पटेल (अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद) ,श्रीमती लक्ष्मी पटेल (अध्यक्ष जनपद पंचायत) ,कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

भूमि पूजन अनुष्ठान आचार्यों हेमेंद्र नायक, गोरा प्रसाद साहू (गोड़ा),केदार डडसेना द्वारा वैदिक रीति-विधानों के अनुसार सम्पन्न कराया गया। यज्ञ संचालन सरिया टीम अरविन्द प्रधान की टोली द्वारा कराया गया। प्रस्तावना का वचन वरिष्ठ परिजन कन्हैयालाल पटेल ने किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए गायत्री परिवार के वक्ताओं ने कहा कि—“यह परियोजना लोकमंगल की भावना से प्रेरित है। हमारा उद्देश्य समाज में संस्कार, सेवा और सद्भाव की स्थापना करना है। भूमि पूजन इसके शुभारंभ की पवित्र प्रक्रिया है।”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती चातुरी नंद ने कहा कि गायत्री परिवार का समाज सुधार, नशा मुक्ति, वृक्षारोपण, संस्कार विकास तथा जागरूकता अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने इस नई पहल को क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायपाली के संरक्षक डॉ.आर .के. वाजपेयी,वरिष्ठ परिजन राजकुमारी साहू, जितेंद्र खोडियार, जी.एल. साहू,सालिक राम चौधरी ,गायत्री परिजन सरिया,बरमकेला,सारंगढ़, पिथौरा,बसना, महासमुंद,पदमपुर (उड़ीसा) कोदोपाली (उड़ीसा) भैंसादरहा, चंद्रपुर उपस्थित थे.
