पत्थलगांव: सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बस के ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसा। पास बह रहे नाले में गिरने से बड़ा हादसा होने की नौबत आ गई थी। बस में दर्जनों स्कूली बच्चे सवार थे, लेकिन किसी को चोट नहीं आई।
घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मुड़ागांव के पास हुई। स्थानीय लोगों ने तत्काल सहायता पहुंचाई और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।