गोवा में हुए फिल्म फेस्टिवल के समापन समरोह में कंतारा फिल्म के एक दृश्य का मजाक उड़ाने पर रणवीर सिंह की जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया में एक बार फिर से #ShameOnYouRanveerSingh ट्रेंड हो रहा है.
IFFI 2025 की क्लोज़िंग सेरेमनी के दौरान 28 नवंबर को रणवीर सिंह ने कंतारा फिल्म के एक दृश्य में बारे में स्टेज से कुछ बात कही. उनकी इस हरकत से नेटिजन्स काफी नाराज हैं.
28 नवंबर को फिल्ममेकर और एक्टर ऋषभ शेट्टी और रणवीर सिंह मंच पर मौजूद थे। रणवीर कंतारा चैप्टर 1 में ऋषभ शेट्टी की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान एक ऐसा बयान सामने आया, जिसने विवाद खड़ा कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रणवीर कहते दिख रहे हैं—
“मैंने थिएटर में कंतारा चैप्टर 1 देखी… खासकर जब फीमेल घोस्ट (चामुंडी दैव) आपके शरीर में एंटर करती है — वह शॉट कमाल का था।”
इसके बाद रणवीर ने उस सीन की नकल भी की, जिसे लेकर कई यूज़र्स को लगा कि उन्होंने देवी स्वरूप का मज़ाक उड़ाया है। वहीं, वीडियो में ऋषभ शेट्टी हंसते हुए नजर आए, पर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस एक्ट को अनादरपूर्ण बताया।
रणवीर ने मज़ाक-मज़ाक में यह भी पूछा कि क्या ऑडियंस उन्हें कंतारा 3 में देखना पसंद करेगी, और लोगों से यह मैसेज ऋषभ तक पहुँचाने की अपील की। लेकिन सोशल मीडिया पर फोकस उनकी इस ‘एक्टिंग’ पर ही रहा, जिसने विवाद को हवा दे दी।