कोरबा। जिला सैनिक बोर्ड द्वारा जनरल परेड में अनुपस्थित रहने पर 127 नगर सैनिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने से हड़कंप मच गया है। दूरदराज में तैनात कई महिला सैनिकों सहित सभी प्रभावित सैनिकों में इस कार्रवाई को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय में प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को आयोजित होने वाली जनरल परेड में गैरमौजूदगी के कारण यह नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस प्राप्त सैनिकों को अलग-अलग तारीखों में कार्यालयीन समय में जिला सैनिक कार्यालय उपस्थित होने को कहा गया है।
प्रभावित सैनिकों का कहना है कि ब्रिटिश काल से चली आ रही इस परेड प्रथा की वर्तमान समय में प्रासंगिकता नहीं रह गई है। दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात महिला सैनिकों को परेड में शामिल होने के लिए एक दिन पहले जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ता है, जिससे उन्हें यात्रा खर्च के साथ मानसिक तनाव और पारिवारिक जिम्मेदारियों में कठिनाई होती है। कई महिला सैनिक छोटे बच्चों की माताएं भी हैं।
कुछ महिला सैनिकों को पहले छूट प्राप्त होने के बावजूद नोटिस जारी होने से नाराजगी बढ़ी है। एक महिला सैनिक को नोटिस मिलने के बाद उन्होंने अठारह दिन की छुट्टी ले ली। जिला सैनिक प्रभारी एके एक्का से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल प्राप्त नहीं किया।
सैनिकों ने एक स्वर में मांग की है कि पुराने नियमों की समीक्षा कर वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप बदलाव किया जाए।