:रमेश गुप्ता:
दुर्ग। दुर्ग जिला अस्पताल की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विनिता ध्रुव ने
जटिल प्रसव को सफलता पूर्वक करवाया । डॉ विनिता ने अपने
अनुभव को प्रयोग कर महिला का प्रसव कराया और दो जुड़वा बच्चियों के साथ
मां के जान का खतरा भी कम कर दिया।

दरअसल यह जटिल डिलवरी केस श्रद्धा साहू नाम की महिला का था। 25 नवंबर को प्रसव पीड़ा के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। इनके पेट में जुड़वा बच्चे पर रहे थे और दोनों की दिशाएं अलग अलग थी। इसके कारण इनकी डिलवरी में जटिलता थी। इसे सफल करने का जिम्मा डॉ विनिता ध्रुव ने उठाया। श्रद्धा साहू की यह पहली डिलवरी थी इस लिए इसमें जटिलता भी थी।
डॉ ध्रुव ने ऑपरेशन किया और महिला का सफलता पूर्वक प्रसव कराया। श्रद्धा साहू ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया और दोनों स्वस्थ्य हैं। डॉ विनिता की इसी खासियत के कारण उन्हें लोग ट्विंस क्वीन के नाम से बुलाते हैं।

गोल्डन बुक में दर्ज है विनिता का नाम
बता दें डॉ विनीता धुर्वे ने ढाई साल में 100 जुड़वां बच्चों की डिलीवरी करवाने का रिकार्ड बनाया है। इनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अगस्त 2024 दर्ज हुआ था। बीते 15 माह में 200 ट्विंस करके दोहरा शतक बनाया। डॉ विनीता अब तक लगभग 18 हजार से ज्यादा डिलीवरी करवा चुकी है जिसमें नॉर्मल डिलीवरी ज्यादा है। सिविल सर्जन डॉ आशीषण मिंज एवं डॉ ममता पांडे के मार्गदर्शन में डॉ विनीता एवं उनके ओटी स्टाफ द्वारा दोहरा शतक बनाया। एनेस्थीसिया डॉ विभा साहू ने दिया। उनके इस दोहरे शतक में उनके साथ के सभी डॉक्टर, लेबर रूम एवं ओटी के सिस्टर्स एवं स्टाफ का विशेष योगदान है