खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में लव जिहाद के आरोपी के खिलाफ जिला और पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उस मामले में हुई है, जिसमें आरोपी युवती को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा था। दबाव और प्रताड़ना के चलते युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।
जिले के हरसूद क्षेत्र में आरोपी अरबाज के घर की कार्रवाई की गई। आरोपी पर युवती को ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप है।
युवती की मौत के बाद आरोपी अरबाज को गिरफ्तार कर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में जेल भेजा गया है। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान हरसूद नगर परिषद और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।