Bhanupratappur : अब राजा भानुप्रतापदेव के नाम से जाना जाएगा मुख्य चौक, कल भूमिपूजन

Bhanupratappur :

Bhanupratappur :  नगर परिषद की हुई बैठक, सिंध समाज एवं आदिवासी समाज की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया

Bhanupratappur :  भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर नगर के मुख्य चौक यानी बाबा सतराम साह चौक को जल्द ही नये नाम राजा भानुप्रताप देव सिंह से पुकारा जाएगा। इसके लिए कल नगर पंचायत में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया था। जिसमे सभी समाज प्रमुख एवं गणमान्य नागरिक परिषद की टीम मौजूद रहे।

जिन्होंने अपने अपने विचार व्यक्त किए फिलहाल यह अभी सुनिश्चित नही हुआ है कि नगर के मुख्य चौक का नाम राजा के नाम से ही पुकारा जाएगा। इसके लिए गुरुवार को नगर पंचायत परिषद का बैठक कर राजा भानुप्रतापदेव चौक रखने का सभी पार्षदों द्वारा सहमति जताई गई। शुक्रवार को मुख्य चौक में नगर पंचायत द्वारा कार्यक्रम आयोजन कर घोषणा किया जायेगा।

दरअसल गत वर्ष 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा मांग किया गया है कि नगर के मुख्य चौक जिसे वर्तमान में बाबा सतराम साह चौक के नाम से जाना जाता है। उसे नाम परिवर्तित कर भानुप्रतापपुर को नाम देने वाले राजा साहब भानुप्रताप देव के नाम से जाना जाए।बताया जाता हैं कि भानुप्रतापपुर जिसे वर्षों पहले चौबट्टा के नाम से जाना जाता था जिसे राजा साहब ने भानुप्रतापपुर नगर का नाम दर्जा दिया है।

Related News

इसके लिए कवायदें की जा रही हैं नगर पंचायत द्वारा कल हुई बैठक में आदिवासी समाज के मेहर सिंह वट्टी,कृष्ण टेकाम,लखमू राम कोसमा के अलावा नगर वरिष्ठ नागरिक हेम प्रकाश शिवहरे ने बताया कि राजा जी को नगर से विशेष लगाव था।कई महत्वपूर्ण मौकों पर उन्होंने नगर को विशेष तवज्जो दी थी। राजा साहब ने ही भानुप्रतापपुर नगर का नाम दिया है ऐसे में शहर का भी कर्तव्य बनता है कि बाबा सतराम साह चौक का नाम परिवर्तन के लिए नगर पंचायत परिषद से प्रस्ताव पारित कर राजा भानुप्रताप देव का नाम रखा जाए।

 

सिंधी समाज ने कहा संत साहब का नाम बना रहे

 

Bhanupratappur :  बैठक में सिंधी समाज से वरिष्ठ मोहन ह्र्दवानी ने कहा चौक का नाम बाबा सतराम साह चौक से पुकारा जाता है। वर्षों से बाबा का नाम मुख्य चौक में दर्ज है। हमारी आस्था इसमे जुड़ी हुई है इसलिए इस चौक नाम यथावत रखा जाए। वहीं सिंधी समाज के अध्यक्ष विशाल आहूजा, पंकज वाधवानी, राकेश रमानी एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने भी उक्त चौक का नाम को यथावत रखने के लिए निवेदन किया है।

 

किसी को भी ठेस ना पहुँचे

Azadi Ka Amrit Mahotsav : घर-घर फहराएं तिरंगा : 9 अगस्त से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन

Bhanupratappur :  वरिष्ठ नागरिक अभय पांडेय, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, राजकुमार ठाकुर,दिलदार सिंह ठाकुर,चन्द्र मौली मिश्र ने कहा किसी को भी ठेस ना पहुँचे इसको ध्यान में रखकर निर्णय हो। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर,पार्षद राजिंदर रंधावा,चंद्रकुमार कटझरे, भगवान सिंह कुंजाम,नरेंद्र कुलदीप,मनीष साहू,मनीष योगी,चेतन मरकाम,संजय बेलसरिया,बीरेंद्र कोरेटी, विश्णु कचलाम,संजु नेताम समेत बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

Related News