ब्राह्मण बेटियों पर अभद्र टिप्पणी का मामला : आईएएस संतोष वर्मा को एमपी सरकार ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी एवं अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा को रविवार को प्रांतीय अधिवेशन में ब्राह्मण बेटियों पर की गई असभ्य टिप्पणी के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार देर रात कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

वीडियो में वर्मा कहते सुनाई दे रहे हैं कि “आरक्षण समाप्त हो जाएगा अगर ब्राह्मण अपनी बेटी दान करें।” विभाग ने इसे सिविल सेवा आचरण नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन माना है और सात दिन में जवाब मांगा है।

टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश भर में आक्रोश फैल गया। कई संगठनों ने विभिन्न थानों में वर्मा के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नियमानुसार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ब्राह्मण समाज ने स्पष्ट किया कि आरक्षण पर चर्चा अपनी जगह है, लेकिन किसी जाति विशेष की बेटियों का अपमान अस्वीकार्य है और माफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *