बासागुड़ा। थाना बासागुड़ा की टीम ने ग्राम नेण्ड्रा में चलित थाना एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक साहू के नेतृत्व में पुलिस बल ने ग्रामीणों से विस्तृत संवाद स्थापित कर छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति की जानकारी दी।
ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि वे माओवादी गतिविधियों से दूर रहें तथा शांति, सुरक्षा और विकास के लिए पुलिस का सहयोग करें। समाज से भटके युवकों को हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने और पुनर्वास योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई।
इसी क्रम में नेण्ड्रा के जंगल क्षेत्र में माओवादियों द्वारा निर्मित स्मारक को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई माओवादी प्रभाव कम करने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
जिला पुलिस ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और विकास के लिए जन-जागरूकता एवं विश्वास बहाली अभियान लगातार जारी रहेंगे।