Bhanupratappur : स्वयं सेवी के रूप में निरक्षरों को साक्षर बनाने पर मिलेंगे 10 अंक बोनस
Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कांकेर के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ,जिला शिक्षा अधिकारी ,अनुविभागीय अधिकारी (रा) भानुप्रतापपुर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर के मार्गदर्शन में आज भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम मुंगवाल हायरसेकण्डरी स्कूल में नवभारत उल्लास साक्षरता कार्यशाला का आयोजन कर उल्लास की शपथ ली गयी। इसमें मुंगवाल सेक्टर के सभी ग्राम पंचायत प्रभारी,वार्ड प्रभारी एवं सर्वे प्रभारी के साथ साथ छात्र छात्रायें उपस्थित थे।
Related News
स्वागत उदबोधन में संस्था के प्राचार्य एवं स्रोत व्यक्ति टी.एस.ठाकुर ने कहा कि नवभारत साक्षरता उल्लास कार्यक्रम केंद्र सरकार की योजना है जिसमें इस वर्ष ग्राम पंचायत मुंगवाल का चयन किया गया है। उन्होने सभी पंचायत प्रभारी एवं वार्ड प्रभारियों से जिनका जिनका पंजीयन हो चुका है उसे अक्षर ज्ञान स्वयं सेवी शिक्षकों के माध्यम से देने की बात कही।
राज्य शासन द्वारा उल्लास कार्यक्रम में 10 वीं 12 वीं के छात्र छात्राओं द्वारा स्वयंसेवी के रूप में निरक्षर को साक्षर बनाने पर 10 अंक बोनस बोर्ड परीक्षा में प्रदान किया जावेगा। आज इस अवसर पर सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश सोरी ने भी इस योजना में अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान किया और आने वाले सितंबर माह में होने वाले महापरीक्षा में नवसाक्षरों को सम्मिलत करने को कहा। साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर ने बताया कि भानुप्रतापपुर विकास खण्ड के 15 ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक ग्राम पंचायत प्रभारी नियुक्त किये गये है।
Bhanupratappur : वर्ष में दो बार माह सितंबर एवं मार्च महीने में महापरीक्षा का आयोजन किया जावेगा जिसमें इन असाक्षरों को परीक्षा मेें बैठाया जावेगा । उत्तीर्ण होने वाले असाक्षरों का प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जावेगा। इस वर्ष भानुप्रतापपुर के भानबेड़ा,कुर्री,भोडिया,डोंगरकटटा,बांसकुण्ड,बारवी,भेजा,धनेली,डोंगरगांव,हाटकर्रा,हेटारकसा,कुड़ाल,मुंगवाल, तरांदुल एवं तुएगूहान ग्राम पंचायतों में यह योजना संचालित है।
आज कार्यक्रम के अंत में सभी नवभारता उल्लास कार्यक्रम को सफल बनाने का शपथ भी लिया। पूरे कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे, स्रोत व्यक्ति एवं प्राचार्य टिकेश्वर सिंह ठाकुर एबीईओ दुर्गेश सोरी, साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर,,बीआरसी राधेलाल नुरेटी,आनंद बनकर, मनोज निर्मलकर, सुखनंदन पददा,चिमनलाल मेरिया, नोकेश्वरी तरेता,व्यासनारायण पैकरा, के साथ साथ सभी संकुल समन्वयक ग्राम पंचायत प्रभारी, सर्वे प्रभारी एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
मुंगवाल में उल्लास नवभारत की कार्यशाला में उल्लास की दिलायी गयी शपथ मुंगवाल हायरसेकण्डरी स्कूल में हुआ आयोजन,
स्वयं सेवी के रूप में निरक्षरों को साक्षर बनाने पर मिलेंगे 10 अंक बोनस भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कांकेर के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ,जिला शिक्षा अधिकारी ,अनुविभागीय अधिकारी (रा) भानुप्रतापपुर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर के मार्गदर्शन में आज भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम मुंगवाल हायरसेकण्डरी स्कूल में नवभारत उल्लास साक्षरता कार्यशाला का आयोजन कर उल्लास की शपथ ली गयी।
इसमें मुंगवाल सेक्टर के सभी ग्राम पंचायत प्रभारी,वार्ड प्रभारी एवं सर्वे प्रभारी के साथ साथ छात्र छात्रायें उपस्थित थे। स्वागत उदबोधन में संस्था के प्राचार्य एवं स्रोत व्यक्ति टी.एस.ठाकुर ने कहा कि नवभारत साक्षरता उल्लास कार्यक्रम केंद्र सरकार की योजना है जिसमें इस वर्ष ग्राम पंचायत मुंगवाल का चयन किया गया है।
उन्होने सभी पंचायत प्रभारी एवं वार्ड प्रभारियों से जिनका जिनका पंजीयन हो चुका है उसे अक्षर ज्ञान स्वयं सेवी शिक्षकों के माध्यम से देने की बात कही। राज्य शासन द्वारा उल्लास कार्यक्रम में 10 वीं 12 वीं के छात्र छात्राओं द्वारा स्वयंसेवी के रूप में निरक्षर को साक्षर बनाने पर 10 अंक बोनस बोर्ड परीक्षा में प्रदान किया जावेगा।
आज इस अवसर पर सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश सोरी ने भी इस योजना में अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान किया और आने वाले सितंबर माह में होने वाले महापरीक्षा में नवसाक्षरों को सम्मिलत करने को कहा। साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर ने बताया कि भानुप्रतापपुर विकास खण्ड के 15 ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक ग्राम पंचायत प्रभारी नियुक्त किये गये है। वर्ष में दो बार माह सितंबर एवं मार्च महीने में महापरीक्षा का आयोजन किया जावेगा जिसमें इन असाक्षरों को परीक्षा मेें बैठाया जावेगा । उत्तीर्ण होने वाले असाक्षरों का प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जावेगा।
Saraipali : शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी में स्पोर्ट्स ड्रेस एवं आईडी कार्ड का वितरण
Bhanupratappur : आज कार्यक्रम के अंत में सभी नवभारता उल्लास कार्यक्रम को सफल बनाने का शपथ भी लिया। पूरे कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे, स्रोत व्यक्ति एवं प्राचार्य टिकेश्वर सिंह ठाकुर एबीईओ दुर्गेश सोरी, साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर,,बीआरसी राधेलाल नुरेटी,आनंद बनकर, मनोज निर्मलकर, सुखनंदन पददा,चिमनलाल मेरिया, श्रीमती नोकेश्वरी तरेता,व्यासनारायण पैकरा, के साथ साथ सभी संकुल समन्वयक ग्राम पंचायत प्रभारी, सर्वे प्रभारी एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।