जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह इंडिगो एयरलाइंस ने एयरक्राफ्ट उपलब्धता न होने के कारण जयपुर-अहमदाबाद (6E-7217) और जयपुर-उदयपुर (6E-7465) फ्लाइट्स आखिरी समय में रद्द कर दीं। अचानक रद्दीकरण से यात्रियों में भारी आक्रोश फैल गया और कई ने काउंटर पर हंगामा किया।
यात्रियों ने एयरलाइन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रैवल प्लान बिगड़ने और तत्काल रिफंड की मांग की। इंडिगो ने ऑपरेशनल कारण बताते हुए यात्रियों से असुविधा के लिए माफी मांगी तथा वैकल्पिक फ्लाइट्स में शिफ्ट करने या पूर्ण रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी।
मंगलवार को भी जयपुर से दो फ्लाइट्स रद्द हुई थीं और 20 फ्लाइट्स विलंब से संचालित हुई थीं, जिससे सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए थे। लगातार दो दिन की गड़बड़ी से जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। एयरलाइन ने स्थिति सामान्य करने का आश्वासन दिया है।
जयपुर एयरपोर्ट: एयरक्राफ्ट कमी से इंडिगो ने उदयपुर-अहमदाबाद फ्लाइट रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा