रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। दोपहर करीब 12:30 बजे रायपुर आगमन के बाद वह सीधे धमतरी रवाना होंगे, जहां संविधान बचाओ दिवस से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पायलट कांकेर पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
दौरे के दूसरे दिन 27 नवंबर को वह जगदलपुर में प्रदेश में चल रहे एसआईआर अभियान की समीक्षा करेंगे।
इस बीच प्रदेश में आज से सभी विभागों की प्रेस कॉन्फ्रेंस श्रृंखला शुरू हो रही है। विभागीय सचिव विभिन्न विभागों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे। बुधवार को खाद्य एवं राजस्व विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगी, जिसमें विभागीय उपलब्धियों और नई योजनाओं की जानकारी साझा की जाएगी। यह कार्यक्रम नवा रायपुर सेक्टर-19 स्थित छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।