‘BJP की नींव हिला दूंगी’.. ममता बनर्जी की बड़ी चेतावनी

ममता बनर्जी ने SIR (Systematic Investigation of Roll) प्रक्रिया को लेकर भी नाराज़गी जताई और बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि बीजेपी बंगाल में उन्हें चोट पहुँचाने की कोशिश करेगी, तो वह “पूरे भारत में उसकी नींव हिला देंगी।”

मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र

दीदी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर SIR और उससे जुड़े हालिया निर्देशों में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के कुछ फैसले लोकतांत्रिक संरचना को प्रभावित कर रहे हैं।

‘SIR आपदा’—ममता बनर्जी का आरोप

रैली में ममता बनर्जी ने SIR प्रक्रिया को “आपदा” करार दिया। उन्होंने कहा:

  • “जब SIR के बाद मतदाता सूची का मसौदा आएगा, तब लोगों को समझ आएगा कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने कितनी बड़ी समस्या खड़ी कर दी है।”
  • ममता ने कहा कि बीजेपी राजनीतिक रूप से उनका मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए चुनावी प्रक्रियाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार चुनाव का परिणाम भी SIR प्रक्रिया का ही प्रभाव था, और विपक्ष इस चाल को समय रहते समझ नहीं सका।

ममता ने कहा कि अगर SIR को 2–3 साल का समय देकर किया जाए, तो उनकी सरकार इसे पूरा समर्थन देने को तैयार है, लेकिन जल्दबाजी में की जा रही यह प्रक्रिया चुनावी संतुलन बिगाड़ने की कोशिश है।

बीजेपी का पलटवार—‘मौजूदा वोटर लिस्ट से चुनाव चाहती हैं ममता’

ममता बनर्जी के आरोपों पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है। बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा:

  • “पूरे भारत में SIR प्रक्रिया चल रही है। 12 राज्यों में काम जारी है।
    लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी इतना शोर क्यों मचा रही हैं?”

उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल की मौजूदा मतदाता सूची में भारी गड़बड़ियां हैं, जिससे तृणमूल को फायदा होता आया है।
समिक भट्टाचार्य ने उदाहरण देते हुए कहा कि—
एक महिला का नाम पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट में आठ अलग-अलग जगह पर दर्ज है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *