रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत बूथ लेवल अधिकारी (BLO) कठिन परिस्थितियों के बावजूद शानदार काम कर रहे हैं। राज्य में अब तक 95 लाख से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है, जो कुल मतदाताओं का लगभग 45% है।

बीजापुर के पल्लेवाया और गुट्टामंगी क्षेत्रों में तैनात BLO— पायकुराम कश्यप और रामसाय यादव—इंद्रावती नदी पार कर अबूझमाड़ के कठिन और नक्सल प्रभावित इलाकों तक पहुंचे और वहां गणना प्रपत्रों का वितरण व संकलन किया।
सरगुजा, रायगढ़, राजनांदगांव, बस्तर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा सहित 13 जिलों के 85 मतदान केंद्रों में 100% डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कई BLO को जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने मतदाताओं से 4 दिसंबर की अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द प्रपत्र जमा करने की अपील की है। निर्वाचन कार्यालय सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार आवश्यक जानकारी साझा कर रहा है।