SIR एसडीएम ने ली सभी राजनैतिक दलों की बैठक …61.87 प्रतिशत डिटिटाईज हुआ भानुप्रतापपुर विधानसभा

भानुप्रतापपुर के तहसील सभा कक्ष में आयोजित बैठक में विधानसभा के तीनों तहसीलों के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि आयोग ने वर्तमान में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य एसआईआर चल रहा है जिसमें सभी बीएलओ घर घर मतदाता के पास पंहुचकर एसआईआर का गणना पत्रक भराया जा रहा है। ए कैटेगरी जिनका नाम 2003 और 2025 में भी है बी कैटेगरी में ऐसे मतदाता जिनका नाम 2025 में है परन्तु उनके माता पिता का नाम 2003 में है।

ए और बी कैटेगरी के मतदाताओं से कोई भी दस्तावेजन नहीं लिया जा रहा है। यदि उनका फोटो धुंधला या अस्पष्ट है तो नवीन फोटो मांगा जा रहा है। इसके आलावा कोई ऐसे मतदाता जिनका नाम 2025 में है परन्तु उनका या उनके माता पिता दादा दादी किसी का भी नाम 2003 में नहीं है उन्हें आयोग द्वारा मान्य दस्तावेज में से एक जमा करना होगा। इसके लिए मुनादी कराकर व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।

वर्तमान में भानुप्रतापपुर विधानसभा में कुल 266 मतदान केद्र है जिसमें भानुप्रतापपुर के 99, दुर्गुकोंदल के 62 एवं चारामा में 105 है। पूरे विधानसभा में फार्म डिजिटाईज का प्रतिशत 61.87 है। तहसीलवार में भानुप्रतापपुर में 62.62,दुर्गुकोंदल में 64.05 एवं चारामा तहसील में 60 प्रतिशत डिजिटाइज हो चुका है। भानुप्रतापपुर तहसील में आज एसडीएम ने सभी सें आग्रह करते हुए कहा कि विषेश गहन पुनरीक्षण एसआईआर में सभी राजनैतिक दल अपने अपने दलों के बीएलए के माध्यम से इसमे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। आज के बैठक में एईआरओ भानुप्रतापपुर सुरेंद्र उर्वशा, डीएलएमटी टिकेष्वर सिंह ठाकुर, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर , कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ठाकुर भानुप्रतापपुर , भाजपा मंडल अध्यक्ष डिगेश खापर्डे,, गिरधारी नरेटी महामंत्री भाजपा, शिवसेना यूबीटी से चंद्रमौली मिश्र उपस्थित थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *