गुवाहटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत ने जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक 9/0 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल (7) और केएल राहुल (2) नाबाद लौटे। खराब रोशनी के चलते खेल को समय से पहले रोकना पड़ा।
दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार बैटिंग
दक्षिण अफ्रीका की पारी में कई बल्लेबाज चमके— सेनुरन मुथुसामी – 109 रन, मार्को यान्सन – 93 रन, ट्रिस्टन स्टब्स – 49 रन के शानदार पारियों की बदौलत मेहमान टीम ने 489 तक आसानी से स्कोर पहुंचा दिया।

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे कुलदीप यादव – 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह – 2 विकेट, मोहम्मद सिराज – 2 विकेट, रविंद्र जडेजा – 2 विकेट. कुलदीप ने बीच के ओवरों में शानदार स्पेल डालकर टीम को महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाईं।
लक्ष्य की पीछा करते हुए भारत ने 6.1 ओवर में 9 रन बनाए और दोनों ओपनर बिना नुकसान के लौटे। तीसरे दिन भारतीय टीम बड़ी साझेदारी की उम्मीद करेगी।
स्टंप्स: भारत 9/0 – दक्षिण अफ्रीका 489 (1st innings)
मैच का तीसरा दिन बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि भारत को बड़ी चुनौती का सामना करना होगा।
