रायपुर। आज उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान साव ने कहा कि "कांग्रेस SIR को लेकर जनता में भ्रम फैला रही, लेकिन देश की जनता इनकी बातों पर नहीं आने वाली"।

साथ ही उन्होनें छत्तीसगढ़ में 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में पहली बार आयोजित होने वाले 60वें अखिल भारतीय डीजी/आईजीपी सम्मेलन की जानकारी दी। उन्होनें बताया सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करेंगे। डीजीपी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। वे आतंरिक सुरक्षा की रणनीतियों, राज्यों के बीच समन्वय और उभरते खतरों पर विस्तृत दिशा-निर्देश देंगे। उन्होनें कहा भारत सरकार द्वारा डीजी कॉन्फ्रेंस के लिए छत्तीसगढ़ को चुनना गौरव का विषय है।
इसके सलावा उन्होनें 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच की जानकारी भी मीडिया के साथियों से साझा की।