छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जरूरी खबर है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी जबकि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू होंगी …
कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 फ़रवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी इस दौरान पहला पेपर भूगोल, भौतिक शास्त्र का होगा वहीं अंतिम पेपर मनोविज्ञान का होगा।

कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेगी। पहला पेपर हिन्दी और अंतिम पेपर 06 मार्च को गणित का होगा। दृष्टिबाधित बच्चों का अंतिम पेपर 13 मार्च को आयोजित होगा।

दोनों ही परीक्षाओं में होली के दिन अवकाश रहेगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है। पूरे प्रदेश के लगभग 6 लाख विद्यार्थी दोनों ही परीक्षा में शामिल होंगे।