बैंकॉक। थाईलैंड के नोंथाबुरी में आयोजित 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में
मेक्सिको की फातिमा बॉश ने बाजी मारी। उन्होंने 100 से अधिक कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया।

पिछले साल की मिस यूनिवर्स, डेनमार्क की विक्टोरिया कजर थीलविग, ने विजेता फातिमा को ताज पहनाया।
उनकी पहली रनर-अप थी थाईलैंड की प्रवीणर सिंह, जबकि दूसरी रनर-अप वेनेज़ुएला की स्टेफनी अबासेली और तीसरी रनर-अप फिलीपींस की आहतिशा मनालो रहीं।
वहीं भारत की मनिका विश्वकर्मा टाप 30 में जगह तो बनाई पर वे टाप 12 में स्थान नही बन पाई