रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह तकनीकी समस्या उत्पन्न होने के कारण दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भुवनेश्वर डायवर्ट करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, सुबह 9:15 बजे रायपुर में लैंड होने वाली फ्लाइट नंबर 6E6476 को तकनीकी दिक्कत के चलते लैंडिंग अनुमति नहीं मिली और उसे तुरंत भुवनेश्वर भेज दिया गया।
विमान के डायवर्ट होने से रायपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट और कार्य संबंधी कार्यक्रम प्रभावित हुए। यही विमान रायपुर से दोबारा दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, जिससे आगे की पूरी शेड्यूलिंग बाधित हो गई।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी जांच पूरी होने के बाद विमान को रायपुर लाने और आगे दिल्ली के लिए रवाना करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि उड़ान के नए समय को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
लगातार सामने आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण यात्रियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।