:राजेश राज गुप्ता:
कोरिया: कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का बेनिफिशियरी सत्यापन एप के माध्यम से भौतिक सत्यापन तेजी से किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार केंद्र शासन वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजनाओं के कुल 7727 हितग्राहियों में से 7403 का भौतिक सत्यापन अब तक पूर्ण किया जा चुका है।
शेष 324 हितग्राहियों का सत्यापन बायोमैट्रिक अथवा अन्य तकनीकी कारणों से नहीं हो पा रहा था। ऐसे लाभार्थियों का सत्यापन सुनिश्चित कराने हेतु कलेक्टर कोरिया द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के पालन में उप संचालक समाज कल्याण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, एवं विभागीय कर्मचारियों की टीम द्वारा घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन कार्य किया जा रहा है।

सोमवार को उप संचालक समाज कल्याण, जिला कोरिया ने ग्राम पंचायत चिल्खा पहुंचकर शेष हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन किया। अधिकारियों की यह पहल सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी पात्र हितग्राही को पेंशन सुविधा से वंचित न रहना पड़े।
जिला प्रशासन द्वारा यह कार्य प्राथमिकता से निरंतर जारी है, ताकि सभी पेंशन लाभार्थियों को समय पर और पारदर्शी तरीके से लाभ प्रदान किया जा सके।