जुए का बड़ा फड़ पकड़ाया, पुलिस ने 39 आरोपियों को दबोचा

गया नगर में चल रहा था बड़ा जुआ फड़

मुखबिर से सूचना मिली थी कि गया नगर, कोस्टा तालाब के पास कुछ लोग ताश पत्ती से रुपये–पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर
उप पुलिस अधीक्षक एलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में कोतवाली एवं एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की।

इस दौरान जुआ खेलते हुए कुल 39 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। मुख्य आरोपी भागवत देशमुख अपने घर में यह जुआ फड़ संचालित कर रहा था।

जप्त सामान

• 04 ताश की गड्डियां
₹9,25,200/- नगद
• 43 मोबाइल फोन

सभी सामान पुलिस ने सीज कर लिया है।


गिरफ्तार आरोपी (39)

(1) हरीश देशमुख, 43 वर्ष, बोरसी
(2) उल्लास, 29 वर्ष, गंजपारा दुर्ग
(3) प्रलय राजपूत, 31 वर्ष, गया नगर
(4) मिराज अली, 25 वर्ष, केलाबाड़ी
(5) दीपक यादव, 30 वर्ष, केलाबाड़ी
(6) सुरेश यादव, 32 वर्ष, गिरधारी नगर
(7) बाबा गुप्ता, 50 वर्ष, राजीव नगर
(8) डेलेन्द्र कुमार, 38 वर्ष, अर्जुदा, बालोद
(9) महेश कुमार जैन, 40 वर्ष, अर्जुदा
(10) गोलू यादव, 27 वर्ष, गिरधारी नगर
(11) राजेश गुजराती, 53 वर्ष, खंडेलवाल कॉलोनी
(12) रवि साहू, 31 वर्ष, पोटियाकला
(13) खेलावन साहू, 28 वर्ष, पोटियाकला
(14) फामेश्वर निषाद, 25 वर्ष, पोटियाकला
(15) तामेश्वर कुमार, 19 वर्ष, पोटियाकला
(16) कमल गाढ़ा, 57 वर्ष, मोहन नगर
(17) लक्की राजपूत, 27 वर्ष, पद्मनाभपुर
(18) प्रशांत जाटव, 30 वर्ष, हरना बांधा
(19) आकाश साहू, 32 वर्ष, शक्ति नगर
(20) विनोद साहू, 26 वर्ष, कन्हैयापुरी
(21) राहुल सिंह वर्मा, 34 वर्ष, सुभाष नगर
(22) नितीश देशमुख, 44 वर्ष, जवाहर नगर
(23) सुरेन्द्र सुलाखे, 20 वर्ष, ग्रीन चौक
(24) अमन सिंह पवार, 23 वर्ष, शंकर नगर
(25) शैलेन्द्र पाण्डेय, 44 वर्ष, भिलाई सेक्टर-5
(26) दिपेश सोनी, 48 वर्ष, जवाहर नगर
(27) हरीश पुरी, 57 वर्ष, बोरसी
(28) सुरेश कुमार, 40 वर्ष, चंडी मंदिर
(29) मोहम्मद रफीक, 34 वर्ष, रामनगर
(30) अरुण तरोडे, 33 वर्ष, डिपरापारा
(31) बसंत सोनी, 30 वर्ष, उरला
(32) अभिनव उमरे, 28 वर्ष, शंकर नगर
(33) अजय दिवान, 28 वर्ष, शंकर नगर
(34) त्रिलोक कामडे, 32 वर्ष, उरला
(35) नितेश जैन, 35 वर्ष, संगम चौक
(36) शाहिल हिरनखेड़े, 27 वर्ष, नयापारा
(37) युकेश्वर खरे, 29 वर्ष, उरला
(38) चीनू ठाकुर, 55 वर्ष, ग्रीन चौक
(39) भागवत देशमुख, 63 वर्ष, गया नगर (मुख्य संचालक)

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *