डिजिटल अरेस्ट करके वृद्ध महिला से 79 लाख रुपए धोखाधड़ी

:देवाशीष झा:

राजनांदगांव: सनसिटी में एक डिजिटल अरेस्ट का मामला है जिसमें एक 80 साल की वृद्धि महिला ने डर के मारे साइबर अपराधियों के खाते में 79 लाख 69 हजार जमा कर दिए। सीबीआई अधिकारी बन कर मनी लांड्रिंग के झूठे मामले में फसाया.


एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया सनसिटी में रहने वाली एक महिला के पास व्हाट्सएप फोन आया कि आपका नाम मनी लांड्रिंग के मामले में आया है। उनका आधार कार्ड मनी लांड्रिंग के मामले में उपयोग किया.

पीड़ित महिला को वीडियो कॉल में नकली न्यायालय में चलते हुए कोर्ट का भी सेटअप दिखाया गया और जज साहब आपका 30 प्रतिशत पैसा माफ कर देंगे ऐसा कहा गया था।
डरी हुई महिला के आधार कार्ड और और अन्य डिजिटल माध्यमों से 79 लाख 69 हजार की ठगी कर गई

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *