सरकारी स्कूलों में बड़ी लापरवाही..पढ़ाई ठप…जिला पंचायत उपाध्यक्ष जयपुरिया बोले-‘सख्त कार्रवाई करेंगे’

निरीक्षण के दौरान दोनों गाँवों के स्कूलों में कक्षाएँ खाली मिलीं I पेण्ड्री में बच्चे स्कूल परिसर में बाहर खेलते और अफरीद में शिक्षक और बच्चे दोनों धुप सेकते हुए पाए गए। पढ़ाई पुरी तरह ठप मिली I

पेण्ड्री के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पूरे दिन के दौरान केवल एक विज्ञान विषय का पीरियड संचालित किया गया। शेष किसी भी विषय की कक्षाएँ नहीं ली गईं। पूर्व माध्यमिक शाला पेण्ड्री छठवीं कक्षा के बच्चों ने बताया कि संस्कृत पढ़ाई गई है, जबकि संस्कृत शिक्षक ने पूरे दिन कोई कक्षा नहीं ली। इससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि बच्चों को दबाव में गलत जानकारी देने के लिए कहा जा रहा है।

निरीक्षण में पता चला कि एक स्कूल से 4 में से 3 शिक्षक BLO ड्यूटी में भेजे गए हैं, जबकि दूसरे विद्यालय से एक भी शिक्षक नियुक्त नहीं किया गया। इस तरह के असमान एवं अव्यवस्थित वितरण के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

सबसे चिंताजनक स्थिति पेण्ड्री के कक्षा आठवीं में सामने आई। निरीक्षण के दौरान एक छात्र साधारण हिंदी पाठ भी नहीं पढ़ सका।
गगन जयपुरिया ने कक्षा में से किसी भी एक छात्र को रैंडम रूप से खड़ा कर पढ़ने के लिए कहा, लेकिन छात्र मूलभूत स्तर की हिंदी भी पढ़ पाने में असमर्थ रहा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है।

गगन जयपुरिया ने कहा कि “जो शिक्षक सुधार नहीं करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट प्रतिदिन जिला प्रशासन को भेजी जा रही है, और स्थिति में सुधार न होने पर प्रशासनिक स्तर पर कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *