एनएमडीसी के 68वें स्थापना दिवस पर श्रमइंटक यूनियन ने दी बधाई

0 नेतृत्व और तकनीक का गौरवपूर्ण संगम पर NMDC हितार्थ और श्रमिक हितार्थ जैसे नेक विचारों पर कार्यरत

दुर्जन सिंह

बचेली/हैदराबाद। भारत की अग्रणी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी ने 15 नवंबर 2025 को अपना 68वां स्थापना दिवस उत्साह, गौरव और पारिवारिक सौहार्द के माहौल में मनाया। मुख्यालय प्रबंधन के देखरेख एवं संचालन में आयोजित इस भव्य समारोह में ख्यातिप्राप्त गायक पद्मश्री कैलाश खेर और उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

कंपनी के प्रतिभावानों को अवार्डों से नवाजा जाना
कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाओं से चयनित अधिकारियों व कर्मचारियों को सीएमडी अवार्ड एवं अन्य सम्मान सीएमडी श्री अमिताभ मुखर्जी के करकमलों से प्रदान किए गए। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना स्थित खदानों, संयंत्रों और कार्यालयों के कर्मचारियों की उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया।

श्रमसंगठन मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन (इंटक ) किरंदुल की बधाईयां एवं शुभकामनाएं
मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (INTUC) किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कश्यप और सचिव ए. के. सिंह ने एनएमडीसी परिवार के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व श्रमिकों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान को याद किया।

बैलाडीला से नगरनार तक—एक ऐतिहासिक यात्रा का संघर्ष और निर्माण
एनएमडीसी की कहानी केवल उत्पादन की उपलब्धि नहीं, बल्कि संघर्ष, समर्पण और साहस की गाथा है।
बस्तर संभाग (छत्तीसगढ़)के दंतेवाड़ा जिले के भांसी क्षेत्र में लगभग वर्ष 1962–64 के दौरान जब बैलाडीला परियोजना की नींव रखी गई, तब यहां न सड़क थी, न आवास की व्यवस्था और न ही पीने के शुद्व पानी की। फाउंडर अधिकारियों और कर्मचारियों ने तंबुओं और चटाइयों में रहकर, लाल पानी को शुद्ध करने के लिए छोटे-छोटे गड्ढे खोदकर पानी पीते हुए कठिन परिस्थितियों से संघर्ष किया।

एशिया का सर्वश्रेष्ठ लौह अयस्क माईंस , डायमंड माईंस एवं अत्याधुनिक स्टील प्लांट
इन्हीं श्रमिकों और अधिकारियों के अथक प्रयासों से बैलाडीला खदान आज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लौह-अयस्क खदानों में शामिल है। एनएमडीसी न केवल लोहे की खुदाई में अग्रणी है, बल्कि एशिया की सबसे तकनीकी रूप से उन्नत मध्यप्रदेश के पन्ना क्षेत्रांतर्गत “डायमंड माइन” और छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग नगरनार का अत्याधुनिक “नगरनार स्टील प्लांट” इसका गौरव बढ़ा रहे हैं।
नगरनार स्टील प्लांट आधुनिक इस्पात उत्पादन तकनीक का बेहतरीन उदाहरण है, जिसने भारत की औद्योगिक आत्मनिर्भरता में ऊर्जा भरी है।

श्रमिक—एनएमडीसी की सबसे बड़ी ताकत
कठोर भौगोलिक परिस्थितियों, बारिश, धूप और जोखिमों के बीच काम करने वाले श्रमिक एनएमडीसी की वास्तविक रीढ़ हैं। इनकी मेहनत, शौर्य और प्रतिबद्धता के कारण ही कंपनी आज सार्वजनिक क्षेत्र की चमकती मिसाल है।

कुशल नेतृत्व,प्रशासन एवं मार्गदर्शन
भारत सरकार का उपक्रम “एन एम डी सी” के सम्माननीय सीएमडी श्री अमिताभ मुखर्जी जी के कुशल नेतृत्व एवं प्रशासन में कंपनी ने उत्पादन, तकनीक और प्रबंधन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है।

श्रम-प्रबंधन संबंध: एक मिसाल
एनएमडीसी की प्रगति में आल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन और उससे संबंधित सभी श्रम संगठनों का योगदान उल्लेखनीय रहा है। परियोजना स्तर के शॉप काउंसिल से लेकर निगम स्तर के बाइपार्टाइट और ट्राइपार्टाइट मंचों तक, श्रमिक और प्रबंधन का यह सहयोग एक साइकिल के दो पहियों की तरह कंपनी को निरंतर आगे बढ़ाता रहा है।

स्थायी और ठेका दोनों प्रकार के श्रमिकों के हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय इसी समन्वय की परिणति हैं।

सामाजिक उत्तरदायित्व में अग्रणी
खनन के साथ-साथ एनएमडीसी ने सीएसआर के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, पर्यावरण, सड़क निर्माण और राष्ट्र हितार्थ तथा जनहित कार्यों में ऐतिहासिक योगदान दिया है।

जगदलपुर मेडिकल कॉलेज, गीदम एजुकेशन हब जैसी परियोजनाएं इसकी राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका को दर्शाती हैं।

किरंदुल, बचेली, दोणामलाई, पन्ना और नगरनार जैसी परियोजनाएं एनएमडीसी के भविष्य को और अधिक मजबूत, आधुनिक और वैश्विक प्रतिस्पर्धी बना रही हैं।

नवरत्न से महारत्न की ओर बढ़ते कदम
68 वर्षों की उपलब्धियाँ, नेतृत्व,अनुभव, तकनीक, श्रमिकों का समर्पण और प्रबंधन की दूरदर्शिता मिलकर एनएमडीसी को नवरत्न से महारत्न बनने की दिशा में आगे बढ़ा रही हैं। भविष्य में यह उपलब्धि कंपनी की ऐतिहासिक यात्रा में स्वर्ण अध्याय साबित हो सकती है।
एनएमडीसी के कुशल नेतृत्व कर्ता सम्मानीय सी एम डी, निदेशक मंडल, आल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन, अधिकारियों, समस्त श्रमसंगठनों,कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों और उनके परिवारों को NMDC के 68 स्थापना दिवस पर पुनः हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करता है।

जय मजदूर – जय एनएमडीसी – जय हिंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *