कोटेला के सरकारी स्कूल में हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन..खो-खो,कबड्डी,वॉलीबॉल में बच्चों ने दिखाया दम

संस्था में विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों के द्वारा बनाया गया समूह वीर नारायण,भगत सिंह,सुभाष चंद्र बोस और मंगल पांडे के बीच सामूहिक एवं व्यक्तिगत खेल खो-खो,कबड्डी,वॉलीबॉल,दौड़ एवं माध्यमिक वर्ग के लिए बोरा दौड़,आलू दौड़ एवं कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया।

इस खेल में वीर नारायण समूह ने कुल 11 भगत सिंह समूह ने 8 मंगल सिंह समूह ने 7 वह सुभाष चंद्र बोस समूह ने 6 इनाम प्राप्त किये। संस्था प्रमुख एवं शिक्षकों के द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया और अंत में संस्था प्रमुख नेताम मैडम के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल जीत हार तक सीमित नहीं है बल्कि यह अनुशासन,साहस,नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का श्रेष्ठ माध्यम है

इस तरह की गतिविधि से मानसिक व शारीरिक विकास में मदद मिलती है और मानसिक तनाव कम होता है जिससे वे नए उत्साह के साथ पढ़ाई में लग जाते हैं। कार्यक्रम के अंत में संस्था के द्वारा सभी विद्यार्थियों को न्योता भोज कराया गया,

इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक आर एस मरकाम सर व्याख्याता लिलेश्वर बागे सर, एन आर कोड़ोपी ,रामसाय तारम ,एस सी साहू , लेखराम पौसार्य, शिशिर देवांगन, अखिलेश खरे

,वासुदेव साहू,शिक्षक नरेंद्र जुर्री , डोमेन्द्र भास्कर सर, उत्तम सिंन्हा ,आर एल राणा,खिलेश कुंजाम, शिक्षिका धनेश्वरी नेताम, मेनिका सिन्हा , निशा बंजारे , रेणु रजनी तिर्की ,खिलेश्वरी पिस्दा मेम,रतुला केमरो , चंद्रप्रभा कांगे, भृत्य महिपाल नरेटी, महेंद्र, विष्णु, शोभा एवं संकुल समन्वयक संतोष यादव का सहयोग रहा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *