मुरैना। केबीएल फैक्ट्री के सामने जरेरुआ रोड पर स्क्रैप टायरों से भरे एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही लपटें तेजी से भड़क उठीं और कुछ ही देर में कंटेनर पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। उठते घने काले धुएं के कारण दिन में भी अंधेरा जैसा माहौल बन गया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कंटेनर के साथ ट्रक भी जलकर खाक हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलते वाहन पर सड़क के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार टकरा गए, जिससे आग तेजी से फैल गई। कंटेनर टायरों की स्क्रैप लोहगढ़ स्थित फैक्ट्री की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया। मौके पर लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन टायरों में लगी भीषण लपटों के कारण प्रयास नाकाम रहे। आग की गर्मी से ट्रक के कई टायर फट गए और कंटेनर पूरी तरह स्वाहा हो गया।
दो दिन पहले भी इसी प्रकार की घटना सामने आई थी, जब एक अन्य वाहन में आग लगी थी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह इलाका इंडस्ट्रियल क्षेत्र होने के बावजूद आग से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।