संगठनात्मक विस्तार को लेकर बीजेपी का नया प्रयोग, कांग्रेस ने साधा निशाना

भोपाल। मध्यप्रदेश में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी ने नया प्रयोग करते हुए छिंदवाड़ा, निमाड़ और मंदसौर को नया संभाग घोषित किया है। पार्टी के इस फैसले पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि प्रदेश संगठन में हुए बदलाव के बाद से बीजेपी अंदरूनी असंतोष से जूझ रही है। उनका कहना है कि खंडेलवाल के नेतृत्व में पार्टी कई हिस्सों में विभाजित हो गई है और लगातार उथल-पुथल का माहौल बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर समन्वय की कमी है और केवल एडजस्टमेंट के लिए संभाग प्रभारी बढ़ाए जा रहे हैं। पटेल के अनुसार मंडल और निगमों के पद तक भरने में पार्टी असमर्थ है और नाराज नेताओं को शांत करने के लिए केवल प्रतीकात्मक जिम्मेदारियां देकर मनाने की कोशिश की जा रही है।

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए इसे संगठन की मजबूती का कदम बताया है। मंत्री ने कहा कि बीजेपी एक कैडर आधारित पार्टी है और संगठन का विस्तार योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में संगठन को गति मिल रही है, जबकि कांग्रेस की स्थिति खुद अस्पष्ट है और उसका कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिख रहा है।

बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस नए विवाद ने प्रदेश की राजनीतिक हलचल को एक बार फिर तेज कर दिया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *