रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने इसे लोकतंत्र की परिपक्वता और विकास आधारित राजनीति की निर्णायक विजय बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास-नीति पर भरोसा है और अब देश की राजनीति जाति व क्षेत्रवाद से आगे बढ़कर सुशासन और पारदर्शिता पर आधारित हो रही है।
मंत्री साहेब ने कहा कि एनडीए को मिला भारी जनसमर्थन पिछले वर्षों में हुए मूलभूत विकास कार्यों की स्वीकृति है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण ढांचा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को जमीन पर प्रभावी रूप से लागू किए जाने का लाभ जनता तक पहुंचा है, जिसके परिणामस्वरूप बिहार में निर्णायक बहुमत मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बड़े जनादेश के साथ जनता की अपेक्षाएं भी बढ़ी हैं, जिनमें युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के लिए आर्थिक सुरक्षा, व्यापारियों के लिए बेहतर माहौल और आम नागरिकों के लिए विश्वसनीय सुविधाएं शामिल हैं।
मंत्री खुशवंत साहेब ने विश्वास जताया कि नई सरकार इन अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी और बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव परिणामों ने राष्ट्रीय राजनीति को भी सकारात्मक संदेश दिया है कि जनता अब केवल ठोस काम चाहती है, सिर्फ वादों पर भरोसा नहीं करती। उन्होंने बिहार की जनता और एनडीए गठबंधन को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत आने वाले वर्षों में देशभर में विकास केंद्रित राजनीति को नई दिशा देगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बिहार की प्रगति का सकारात्मक प्रभाव अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा और छत्तीसगढ़ व बिहार के सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे।