बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार सब्जी मंडी स्थित एक फल गोदाम में बुधवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। लपटों ने तेजी से पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया और लाखों रुपए का फल स्टॉक जलकर खाक हो गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। गोदाम मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।