बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र को
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र को
सुबह साढ़े 7 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया और अब
उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा।

देओल परिवार ने बयान जारी कर कहा— “धर्मेंद्र जी अब घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी तरह की अटकलें न लगाएं और उनकी निजता का सम्मान करें। हम सभी के प्यार, दुआओं और शुभकामनाओं के आभारी हैं।”
बता दें, धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत में सुधार है।