:रामनारायण गौतम:
सक्ती: जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जनदर्शन में आज तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम पाड़ा हरदी निवासी श्री संतोष कुमार भारद्वाज और धनीराम चंद्रा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम पाड़ा हरदी निवासी श्रीमती कपूरी बाई महंत ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्रदान करने के सम्बन्ध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बरदूली निवासी छबिलाल पाटले ने दिव्यांग पेंशन दिलवाने के सम्बन्ध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम कटौद निवासी सरोती लाल चंद्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त दिलवाने के सम्बन्ध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बरदूली निवासी छबिलाल पाटले ने ट्राई मोटर साइकिल (बैटरी चलित) दिलवाने के सम्बन्ध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम तौलीपाली निवासी धनीराम धिरहे ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलाने के सम्बन्ध मे,
तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम ठठारी निवासी अलोक कुमार सोनवानी ने मशरूम उत्पादन इकाई शेड निर्माण योजना के तहत राशि प्रदान कराने के सम्बन्ध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम भाटा निवासी श्री नारायण प्रसाद डनसेना ने किसान पोर्टल (डी.सी.एस) पर भूमिस्वामी का नाम प्रदर्शित न होने के सम्बन्ध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम दलालपाली निवासी धनीराम खूंटे ने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग चांपा संभाग चांपा के द्वारा जमगहन से दलालपाली मार्ग निर्माण हेतु स्वयं की भूमि को लिया गया जिसकी मुआवजा की राशि दिलाने के सम्बन्ध मे, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम जर्वे निवासी श्रीमती ललिता वैष्णव ने मनरेगा अंतर्गत पशुपालन आश्रय स्थल (शेड निर्माण) के सम्बन्ध में,

तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम किरारी निवासी श्रीमती मनीषा यादव ने मनरेगा अंतर्गत पशुपालन आश्रय स्थल (शेड निर्माण) के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम सेन्दरी (पुटेकेला) निवासी श्रीमती भुनेश्वरी सोनवानी ने मनरेगा अंतर्गत पशुपालन आश्रय स्थल (शेड निर्माण) के सम्बन्ध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम बुंदेली निवासी सनबाई एवं सती महिला स्व सहायता समूह ने मछली पालन करने हेतु पंजीयन आदेश दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम सकर्री निवासी कामता प्रसाद पटेल ने डीसीएस एवं खरीफ फसल गिरदावरी 2025-26 में भूमि खसरा नंबर गिरदावरी छूट गया है जिसके पुनः भौतिक सत्यापन कराने के सम्बन्ध में,
तहसील चंद्रपुर अंतर्गत ग्राम बालपुर निवासी बिसाहू दास महंत ने उचित विद्युत व्यवस्था एवं लो वोल्टेज व बिजली कटौती की समस्या के समाधान के सम्बन्ध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।
