कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण

पर्यटन मंत्री श्री अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर पहुंचे कर वहां चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक सुधार और कार्य की गति बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों और परिजनों को निर्बाध आवाजाही की सुविधा मिलनी चाहिए।


साथ ही पर्यटन मंत्री श्री अग्रवाल ने नगर निगम के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया। उन्होंने स्थल पर मौजूद इंजीनियरों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि भवन निर्माण कार्य को तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाए ताकि नगर निगम की प्रशासनिक कार्यप्रणाली को सुगम बनाया जा सके।

वहीं पर्यटन मंत्री श्री अग्रवाल ने नेहरू वार्ड क्रमांक 25 सत्तीपारा में चल रहे सड़क निर्माण का कार्य जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर के सभी वार्डों की सड़कों को गुणवत्तापूर्ण डामरीकरण समय-सीमा में पूर्ण करने को निर्देशित किया।

साथ ही उन्होंने अधिकारियों को शहर की सकरी गलियों का सर्वे करने और वहां भी डामरीकरण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो और शहर के अंदरूनी मार्ग भी सुगम हो सकें।

इस दौरान नगर निगम कमिश्नर डी. एन. कश्यप सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *