इस्लामाबाद जिला अदालत के बाहर कार में धमाका: 12 की मौत, कई घायल; रक्षा मंत्री ने अफगान आतंक से जोड़ा

इस्लामाबाद। जिला अदालत परिसर की पार्किंग में मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे खड़ी कार में हुए भीषण विस्फोट से 12 लोगों की मौत हो गई तथा दर्जनों घायल हो गए। धमाके की तेज आवाज दूर तक सुनाई दी और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इसे अफगानिस्तान से संचालित आतंकवाद का स्पष्ट संदेश करार दिया। उन्होंने कहा कि देश युद्ध की स्थिति में है और यह खतरा केवल सीमा या बलूचिस्तान तक सीमित नहीं बल्कि पूरे पाकिस्तान के लिए है। सरकार इसे रोकने में पूरी तरह सक्षम है।

पुलिस के अनुसार धमाका व्यस्त समय में हुआ जब कोर्ट परिसर में वकील, मुवक्किल और आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा बलों ने आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *