रायगढ़, छत्तीसगढ़, 10 नवंबर 2025: रायगढ़ जिले के भूपेदवपुर थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण अपने घर में धर्मसभा कर रहा था, जिसमें ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार की जा रही थी। जब गांव के लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

घटना का विवरण:
ग्राम पंडरीपानी के आश्रित ग्राम परसाडीपा मोहल्ला में रहने वाला सालिक राम खड़िया (28 वर्ष) रविवार को अपने घर में कुछ लोगों को बुलाकर धर्मसभा आयोजित कर रहा था। धर्मसभा के दौरान आरोपी द्वारा ईसाई धर्म का प्रचार किया जा रहा था। आसपास के ग्रामीणों ने इसे देख पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई:
भूपेदवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और धर्मसभा को तुरंत रोकवाया। आरोपी सालिक राम को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया। जांच में सामने आया कि सालिक राम अपने घर में यह गतिविधि 2015 से लगातार कर रहा था।
आरोप और एफआईआर:
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 299-BNS और 302-BNS के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, धर्मसभा के समय आरोपी के घर में करीब 7-8 लोग मौजूद थे।
भूपेदवपुर थाना प्रभारी संजय नाग ने बताया कि ग्रामीणों की तत्परता से पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया।