अमर है ना, रखेगा ख्याल… बेकार नहीं, बेहद काम का है अमरबेल


मिले यह औषधिय गुण

अमरबेल पर हुए रिसर्च में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, कैल्शियम और आयरन जैसे महत्वपूर्ण मेडिशनल प्रॉपर्टीज का होना प्रमाणित हुआ है। यह गुण इसकी पत्तियां, बीज, फल और छाल में होते हैं। यही वजह है कि अमरबेल को अमृत फल के खिताब से नवाजा गया है।


काबू में मधुमेह

बेहद महत्वपूर्ण औषधिय गुणों की वजह से इसे मधुमेह, मोटापा, कब्ज और गैस जैसी आम हो चली बीमारियों के लिए कारगर माना गया है। इसके अलावा अमरबेल के सेवन से खून को स्वस्थ रखा जा सकता है। कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है, तो एनीमिया जैसी स्वास्थ्यगत बीमारियां दूर रहती हैं। पत्तियों का सेवन, मुंह के छाले खत्म करता है।


इनमें खूब

बबूल और बेर। यह दोनों वृक्ष अमरबेल के पसंदीदा ठिकाने हैं। इसके अलावा कांटेदार अन्य वृक्षों में भी यह तेजी से ठिकाना बनाता है। सितंबर अंत से जनवरी अंत तक की अवधि में अमरबेल खूब नजर आता है। यह महिने इसके पल्लवन और पुष्पन के लिए आदर्श माने जाते हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *