:रामनारायण गौतम:
सक्ती: ग्राम पंचायत चोरिया में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ एवं भारत माता पूजन महोत्सव में जिला पंचायत सदस्य (सभापति) राजा धर्मेंद्र सिंह शामिल हुए। इस पावन अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की आरती कर कथा स्थल पर श्रद्धापूर्वक मत्था टेका और व्यासपीठ की पूजा-अर्चना की।
कथा व्यास आचार्य राजेन्द्र जी महाराज (टेमर, जिला सक्ती) ने अपने मधुर वचनों से श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत के गूढ़ ज्ञान का अमृत पान कराया। उन्होंने जीवन में धर्म, सत्य और भक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मा को ईश्वर से जोड़ने का माध्यम है। राजा धर्मेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन हमारे समाज की आत्मा हैं, जो हमें हमारी परंपराओं से जोड़ते हैं और समाज में एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देते हैं।

उन्होंने आयोजक समिति और ग्रामीणों को इस विशाल आयोजन के लिए बधाई दी तथा कहा कि गांव में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए जिससे नई पीढ़ी भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति जागरूक हो। आयोजन समिति सरस्वती शिशु मंदिर पंचायत प्रतिनिधि एवं समस्त ग्रामवासी चोरिया के सहयोग से कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
कथा के दौरान प्रतिदिन सायं समय भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिला मंडल, युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कथा के दौरान पूरे परिसर में भक्ति रस का माहौल बना रहा। अंत में अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गांव के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रमुख रूप से बढ़देव उराव, गणपत उराव, जीवधन सूर्यवंशी, पुरुषोत्तम सूर्यवंशी, बद्री प्रसाद कंवर, संतोष साहू, रविंद्र देवांगन उपस्थित रहे।