ओटीटी की फेमस वेब सीरीज द फैमली मैन अपने तीसरे सीजन के लिए इन दिनो काफी चर्चा में है. लोगों को राज और डीके की जोड़ी फिर से देखने को मिलेगी. लेकिन इसके साथ एक और जोड़ी ने इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वह है इस वेब सीरिज के डायरेक्टर राज निदिमोरु और उनकी गर्लफ्रेंड. इन दिनों डायरेक्टर राज निदिमोरु अपने काम से ज़्यादा, सामंथा रुथ प्रभु के साथ अपनी नज़दीकियों को लेकर चर्चा में हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ क्लोज़ तस्वीरें वायरल हुईं, जिसके बाद फैंस के बीच गॉसिप का तूफ़ान आ गया है। हर कोई यही पूछ रहा है — “आख़िर ये रिश्ता क्या कहलाता है?” भले ही इस पर किसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हो, लेकिन फैंस की दिलचस्पी अब सिर्फ उनकी दोस्ती में नहीं, बल्कि राज की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी बढ़ गई है।
कितने अमीर हैं ‘द फैमिली मैन’ के क्रिएटर राज निदिमोरु?
राज निदिमोरु न सिर्फ टैलेंटेड फिल्ममेकर हैं, बल्कि इंडस्ट्री के सबसे रईस डायरेक्टर्स में से एक माने जाते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में उनकी कुल संपत्ति करीब 83 से 85 करोड़ रुपये आंकी गई है। ‘द फैमिली मैन’, ‘गो गोआ गॉन’ और ‘फर्जी’ जैसी हिट प्रोजेक्ट्स ने उन्हें ओटीटी वर्ल्ड का “मनी-मशीन डायरेक्टर” बना दिया है।
राज मुंबई में एक लग्ज़री अपार्टमेंट में रहते हैं और महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनकी आमदनी का बड़ा हिस्सा फिल्मों, ओटीटी प्रोजेक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आता है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि राज की ज़िंदगी रील और रियल, दोनों में सुपरहिट चल रही है।
पर्सनल लाइफ की झलक
राज निदिमोरु का जन्म 4 अगस्त 1979 को हुआ था, जबकि सामंथा रुथ प्रभु 28 अप्रैल 1987 को पैदा हुईं। यानी दोनों के बीच करीब 7 से 8 साल का एज गैप है।
वहीं, राज की एक्स वाइफ श्यामाली डे भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी रही हैं। उन्होंने ‘रंग दे बसंती’ और ‘ओमकारा’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है और एक स्क्रिप्ट राइटर भी हैं।
फैंस ने सोशल मीडिया पर राज और सामंथा को “न्यू पावर कपल” कहना शुरू कर दिया है। अब ये रिश्ता सिर्फ दोस्ती की हद तक है या कुछ और, इसका जवाब तो वक्त ही देगा।