Naxal Surrender: गरियाबंद में नक्सल संगठन को बड़ा झटका… 7 नक्सलियों ने डाले हथियार…किया सरेंडर

मिली जानकारी के अनुसार, सभी नक्सली अपने हथियारों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया। इस दौरान एसपी ने सभी नक्सलियों से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया और उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

सूत्रों के अनुसार, सरेंडर करने वाले सभी नक्सली धमतरी-ओड़िशा बॉर्डर के जंगलों में सक्रिय थे। फिलहाल एसपी द्वारा इस पूरे मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी की जा रही है, जिसमें विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले राज्य में 210 नक्सलियों ने सामूहिक रूप से आत्मसमर्पण किया था, जिनके पास से 153 हथियार बरामद किए गए थे। यह अब तक की सबसे बड़ी सामूहिक आत्मसमर्पण कार्रवाई मानी जा रही है।

इस अभियान के बाद अबूझमाड़ क्षेत्र लगभग नक्सल मुक्त होने की दिशा में है, और विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर बस्तर से लाल आतंक के अंत की शुरुआत हो चुकी है

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *