बैंकों की सुरक्षा के लिए पुलिस का प्लान…मापदंड तय.. खामियां पाई गई तो होगी कार्रवाई

दरअसल दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल जिले में बैंक कितने सुरक्षित हैं इसकी जानकारी चाहते हैं। इसके लिए बैंकों की सुरक्षा ऑडिट का नियम है लेकिन दुर्ग जिले में इस पर कुछ खास काम नहीं हो पाया। इसे देखते हुए दुर्ग जिले के एसपी विजय अग्रवाल ने स्वयं बैंकों की सुरक्षा को लेकर एक चेकलिस्ट बनाया है। इस चेक लिस्ट में बैंकों को सुरक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी भरकर देनी होगी। चेकलिस्ट जमा होने के बाद पुलिस के क्षेत्रीय अधिकारी बैंकों का विजिट करेंगे और पूरी जांच करेंगे। चेक लिस्ट में भरी गई जानकारी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था हुई तो ठीक यदि इसके विपरीत किसी भी तरह की गलत जानकारी या खामी पाई गई तो संबंधित बैंकों पर कार्रवाई की जाएगी।

बैंकों के साथ एटीएम प्वाइंट भी शामिल


दुर्ग पुलिस बैंकों के साथ ही शहर में लगे तमाम बैंकों के एटीएम प्वाइंट की जानकारी भी जुटा रही है। शहर में कुल कितने एटीएम हैं और उनमें सुरक्षा के क्या उपाय हैं। यह इसलिए भी जरूरी माना जा रहा है क्योंकि आए दिन एटीएम में सेंधमारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। चोर एटीएम में तोड़फोड़ कर चले जाते हैं। यह इसलिए होता है क्योंकि रात मे अक्सर एटीएम में गार्ड की तैनाती नहीं होती। एटीएम प्वाइंट मंे सुरक्षा गार्ड की तैनाती अनिवार्य है और इसकी अनदेखी पर भी बैंकों को ही जवाब देना होगा।

चेकलिस्ट में शामिल हैं यह प्रमुख बिंदु

सबसे पहले बैंकों से संबंधित सामान्य जानकारी।
शाखा में सशस्त्र गार्ड है या नहीं, है तो कितने हैं?
सुरक्षा गार्ड के पास मौजूद लाइसेंसी हथियार और उनकी सतर्कता।
सीसीटीवी डीवीआर का सुरक्षित स्थान पर होना और कैमरे की गुणवत्ता।
सीसीटीवी बैकअप की जांच, जो कम से कम 15 दिनों का हो।
बैंक में कॉम्बिनेशन लॉक सिस्टम की विस्मृत जानकारी।
बैंक के चेस्ट में टाइम डिले लॉक है या नहीं।
बैंकों में फायर अलार्म है या नहीं, है तो उसकी स्थिति कैसी है।
अलार्म सिस्टम बैंक तक सीमित है या पुलिस तक पहुंचाने की भी व्यवस्था है।
वीडियो सर्विलांस सिस्टम है या नहीं, यदि है तो उसकी पूरी स्थिति का विवरण।
बैंक से कैश ले जाने वाली एजेंसी का नाम व उसकी वेरीफिकेशन की जानकारी।
बैंक की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त दीवार व चेस्ट के दीवार की जानकारी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *