indonesia: जकार्ता के स्कूल परिसर की मस्जिद में धमाका, 54 घायल, तीन की हालत गंभीर

मस्जिद के लाउडस्पीकर के पास हुआ विस्फोट

जकार्ता पुलिस प्रमुख एसेप ईदी सुहेरी ने बताया कि शुरुआती जांच में धमाके मस्जिद के लाउडस्पीकर के पास हुए हैं। उन्होंने कहा, “पुलिस की एंटी-बॉम्ब स्क्वॉड ने मस्जिद की तलाशी ली है। जांच दल ने घटनास्थल से एक खिलौना राइफल और पिस्टल बरामद की है। विस्फोट के कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया जारी है।”

घायलों का इलाज जारी, 3 की हालत गंभीर

सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि लगभग 20 छात्र अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस प्रमुख सुहेरी ने लोगों से अपील की है कि घटना को लेकर अफवाहें न फैलाएं और किसी निष्कर्ष पर जल्दबाजी में न पहुंचें। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी।

नौसेना परिसर में स्थित स्कूल में हुआ धमाका

यह हादसा SMA 27 नामक सरकारी हाई स्कूल परिसर में हुआ, जो उत्तरी जकार्ता के केलापा गाडिंग इलाके में नौसेना परिसर के अंदर स्थित है। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में दो तेज धमाके हुए, जिससे वहां मौजूद लोगों में भारी दहशत फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही खुत्बा शुरू हुआ, दो जोरदार धमाके सुनाई दिए। इसके बाद मस्जिद में धुआं फैल गया और अफरा-तफरी मच गई। छात्र और अन्य लोग घबराकर बाहर भागे। धमाके के बाद टूटे कांच के टुकड़ों से कई लोगों को चोटें आईं।

कई संभावनाओं पर जांच जारी

पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि धमाके लाउडस्पीकर की खराबी, गैस लीक, बिजली की समस्या, या किसी अन्य कारण से हुए। सभी संभावनाओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *