भिवंडी (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के भिवंडी में शुक्रवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना हुई।
शहर के सरवली एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित मंगल मूर्ति नीट डाईंग कंपनी में
भीषण आग लग गई। यह कंपनी कपड़े रंगने का काम करती है। आग लगने की घटना
सुबह करीब 9:15 बजे की बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही भिवंडी, कल्याण-डोंबिवली और उल्हासनगर महानगरपालिकाओं से दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का अभियान युद्धस्तर पर जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
हादसे की जानकारी देते हुए भिवंडी निजामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख साकिब खरबे ने बताया कि घटना स्थल पर दो दमकल गाड़ियां पहले ही पहुंच चुकी हैं, जबकि ठाणे और कल्याण से अतिरिक्त गाड़ियां बुलाई गई हैं। उन्होंने आग को “भीषण” बताया और कहा कि आग पर काबू पाने का अभियान जारी है।
फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग पूरी कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द आग पर नियंत्रण पाया जा सके और आसपास के क्षेत्रों को सुरक्षित रखा जाए।