कोयलीबेड़ा ब्लॉक में शिक्षा व्यवस्था चरमराई, अभिभावकों ने जताया विरोध
पखांजुर (कांकेर)। कोयलीबेड़ा ब्लॉक के तुरसानी गांव में शिक्षा विभाग की लापरवाही के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। शासकीय प्राथमिक शाला तुरसानी में पिछले कई महीनों से केवल एक शिक्षक के सहारे पढ़ाई चल रही थी, जिससे परेशान होकर आज अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया।

नाराज़ पालकों ने स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय पहुंचकर स्कूल की चाबी सौंप दी। अभिभावकों का कहना है कि जब तक स्कूल में दो शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती, तब तक स्कूल परिसर बंद रहेगा।
अभिभावकों का आरोप — “एक शिक्षक पर पूरा स्कूल, जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह”
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में करीब 60 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन एकमात्र शिक्षक के भरोसे पूरी कक्षाएं चल रही हैं।
कई बार शिकायत करने के बावजूद शिक्षा विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
एक अभिभावक ने कहा,
“हमारे बच्चे महीनों से पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। जब अधिकारी सुनवाई नहीं करेंगे तो हम चुप नहीं बैठेंगे।”
आज सुबह अभिभावकों ने स्कूल का मुख्य द्वार बंद कर दिया और बच्चे भी उनके साथ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए।
बच्चों ने भी उठाई आवाज, “हमको पढ़ाई चाहिए” के लगाए नारे
प्रदर्शन के दौरान बच्चों ने भी हाथों में तख्तियां लेकर “हमें पढ़ाई चाहिए, एक शिक्षक नहीं काफी है” जैसे नारे लगाए।
रैली बीईओ कार्यालय तक पहुंची, जहां अभिभावकों ने स्कूल की चाबी सौंपते हुए मांग रखी कि जल्द से जल्द अतिरिक्त शिक्षक भेजे जाएं।
स्थानीय शिक्षा विभाग पर उठे सवाल
इस घटना ने कोयलीबेड़ा ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे स्कूल के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शिक्षा विभाग इस मामले को कब तक गंभीरता से लेता है।
Video देखें: