:हिंगोरा सिंह:
अंबिकापुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार जी के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित नाट्य मंचन का आयोजन 10 नवम्बर को अपराह्न 5:30 बजे से स्थानीय पी.जी. कॉलेज के सभागार में किया जाना है, जिसे देखने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आम जनता से आह्वान किया है।

संस्कृति विभाग एवं संस्कार सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज आरएसएस विभाग प्रचारक हेमंत नाग, संस्कार सेवा समिति सचिव अजय मिश्र, कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिन्हा, नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक रामलखन सिंह पैकरा सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने पी.जी. कॉलेज के सभागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिन्हा ने आम जनता व नगर के गणमान्यजनों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर डॉ हेडगेवार जी के राष्ट्र को समर्पित जीवन चरित्र की गाथा को जीवंत रूप से नाट्य रूप में देखने की अपील की है। इस अवसर पर आरएसएस स्वयंसेवक भोला नाथ गुप्ता, सतीश मिश्रा, गोपाल पांडेय, संतोष दास सरल, शशिकांत जायसवाल, रॉनी मिश्रा, कृष्णा तिवारी, अजयपाल सिंह, राघव पाठक, शिवानंद पैकरा तथा आदर्श सोनकर सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे